पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ व्रत देशभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए विशेष श्रृंगार कर निर्जला व्रत करती हैं। इससे पति को लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं, अविवाहित लड़कियां भी शीघ्र शादी के लिए व्रत रखती हैं। इससे उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं के लिए सोलह शृंगार (Solah Shringar List) का विशेष महत्व है। आइए जानते हैं इस शृंगार (Solah Shringar Significance) के महत्व के बारे में।
इसलिए किया जाता है सोलह श्रृंगार
करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पूजा अर्चना से पहले सोलह श्रृंगार करती हैं। धार्मिक मान्यता है कि श्रृंगार करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है और भाग्य भी खुलता है। इसके अलावा पति की लंबी आयु होती है। इन्हीं सभी वजहों से सोलह श्रृंगार किया जाता है।