बेंगलुरू स्थित कोरोमंडल स्टेडियम में एशिया नेटबॉल चैंपियनशिप में होंगी शामिल
भिलाई। छत्तीसगढ़ की बेटी सोनम शर्मा 13वीं एशियाई नेटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष मीना केरकेट्टा एवं महासचिव और राजेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले डेढ़ महीना से चल रहे भारतीय टीम के कैंप का प्रतिनिधित्व कर रही सोनम शर्मा ने भारतीय टीम में अपना जगह सुनिश्चित कर ली है।
सोनम शर्मा 28 अक्टूबर तक चलने वाली एशियाई नेटबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली सोनम छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की हैं। पिछले 8 सालों से सोनम छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। वे पूर्व में भी भारतीय टीम में खेल चुकी हैं। एक बार फिर से वे भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रही। सोनम के इस कामयाबी के लिए नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मीना केरकेट्टा एवं महासचिव राजेश राठौर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है सिलेक्शन पर नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के समस्त जिला के पदाधिकारी ने उन्हें क्षुभकामना दी है। यह जानकारी नेट बॉल एसोसिएशन के एक्जिक्यूटीव मेंबर मोहन राव के द्वारा दिया गया है।
The post छत्तीसगढ़ की बेटी करेगी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व, 13वीं एशियाई नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में मिली जगह appeared first on ShreeKanchanpath.