अघरिया समाज सांकरा ने मनाया शरद पूर्णिमा पर्व
सांकरा (जोंक ) : अघरिया व्यावसायिक एवं सामाजिक बंधु सांकरा के बैनर तले प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सांकरा में निवासरत अघरिया समाज के लोगों ने लगातार छठवाँ वर्ष शरद पूर्णिमा पर्व बड़ी धुमधाम से मनाया । शरद पूर्णिमा का आयोजन का मुख्य उद्देश्य अघरिया समाज मे एकता, प्रेम व सामाजिक सौहाद्र बढ़ाने तथा आने वाली पीढ़ी हमारी धर्म व संस्कृति से परिचित हो इस पर जोर देने के लिए किया जाता है |इस अवसर पर सर्वप्रथम अघरिया समाज के वरिष्ठ नागरिकों के नेतृत्व में भगवान श्रीकृष्ण का पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी । इस आयोजन में आरती थाल प्रतियोगिता, हार बनाओ एवं कलश सजाओ प्रतियोगिता आयोजित किया गया । उसके बाद बच्चों का डांस, कुर्सी दौड़ तथा महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ , मटका फोड़ एवं गरबा नृत्य, पुरूषों ने भी मटका फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया । बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया | सभी सामाजिक लोगों के लिए रात्रि मे भोजन की व्यवस्था किया गया । इस अवसर पर बहुत संख्या मे सामाजिक बंधु उपस्थित हुए |समिति की ओर सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
0 2,655 1 minute read