प्रयागराज. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की जांच जीआरपी और आरपीएफ के जवान कर रहे थे. ट्रेन में एक कोच से दूसरे टॉयलेट के पास से गुजर रहे थे. उसी दौरान एक जवान को टायलेट से अजीब से अवाज सुनाई दी. वो वहीं रुक गया. आवाज लगातार आती रही. इसके बाद उसने टॉयलेट का दरवाजा खोला. वहां उसे ऐसी चीज दिखी, जिसे देखकर हो उड़ गए. झट से उसने अधिकारियों को इसकी सूचना दीरेलवे सुरक्षा बल, चुनार द्वारा ट्रेन नंबर 18309 यूपी मूरी एक्सप्रेस बजे चुनार पर आने पर जीआरपी और आरपीएफ चुनार स्टाफ द्वारा संयुक्त तौर पर “ऑपरेशन नार्कोस”के तहत चेक किया गया. ट्रेन के S-4 व S-5 स्लीपर कोच के टॉयलट के सीलिंग से आवाज आने पर जांच की गयी. सीलिंग को तोड़ा गया तो अंदर से कुल 25 पैकेट गांजा प्रति पैकेट का वजन 02 किग्रा. कुल 50 किग्रा. बरामद हुआ.इतना बड़ा जखीरा मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों के सामने ट्रेन के अन्य कोचों की जांच की गयी. दूसरे कोचों से कुछ नहीं मिला.जांच दल ने इसे ले जाने वाले तस्करों की खोजबीन के काफी प्रयास किए, लेकिन कोई पकड़ में नहीं गया.इसके बाद मौके की कार्रवाई के बाद जीआरपी चुनार को पकड़ा गया सामान सौंप दिया गया ,जहां जीआरपी द्वारा लावारिस में मालखाना दाखिल की कार्यवाही की गई. जीआरपी के अनुसार जब्त किए गए गांजे की बाजार में कीमत 12 लाख से अधिक आंकी गयी है. रेलवे के अनुसार ट्रेनों से तस्करी रोकने के लिए इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाते रहेंगे. जीआरपी और आरपीएफ कोचों के साथ टॉयलट की भी जांच करेंगे
0 2,500 1 minute read