भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने हरी झंडी दिखाकर किया है। भिलाई दुर्ग वासियों के लिए यह एम्बुलेंस मात्र 100 रुपए में मरीज को अस्पताल और घर लाने ले जाने की सेवा प्रदान करेगी। विधायक सेन ने बताया कि फिलहाल एक एम्बुलेंस वैशाली नगर निवासियों को समर्पित की जा रही है और जल्द ही तीन से चार एम्बुलेंस क्षेत्र में इसी तरह रियायती दर पर अपनी सेवाएं देगी। उन्होंने बताया कि शव को अस्पताल से घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस नि:शुल्क सेवा देगी।
जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी के अरूण मिश्रा ने बताया कि मरीजों की जरूरत को देखते हुए समाजसेवी संस्था जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी की देख-रेख में यह एम्बुलेंस सेवा संचालित होगी। जरूरतमंद क्यू आर कोड व बैंक के माध्यम से 100 रुपए का शुल्क आनलाईन दें सकेंगे। एम्बुलेंस के लिए संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किया गया है जो कि 6262888851 और 6262888852 है।
विधायक रिकेश सेन ने महिला के उपचार के लिए दिए 50 हजार
रावणभाठा शंकर पारा सुपेला निवासी चंद्रमणि कोसले का ब्लड कैंसर की वजह से एम्स में उपचार किया जा रहा है। उनके परिवार और पति ने विगत दिनों चंद्रमणि के उपचारार्थ आर्थिक सहायता की मांग वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से की थी। विधायक सेन ने तत्काल मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के तहत पत्र लिखा नतीजतन राज्य शासन ने महिला के उपचार में सहयोग हेतु 50 हजार रुपए का सहायता चेक दिया है। विधायक रिकेश सेन ने आज यह चेक चंद्रमणि कोसले के पति को सौंपते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। श्री कोसले ने विधायक की इस फौरी पहल के लिए उनका आभार माना है।
The post 100 रुपए में एम्बुलेंस सेवा, विधायक रिकेश ने दिखाई हरी झंडी… जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी करेगी संचालित appeared first on ShreeKanchanpath.