कई लोग तो बाइक और स्कूटर चलाना अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन ऐसी छोटी-मोटी चीजें नहीं जानते जिसके वजह से राइडिंग एक्सपीरियंस पर बड़ा प्रभाव पड़ता है. बाइक में कई मकेनिकल पुर्जे लगे होते हैं जिनके ठीक रहने पर ही बाइक अच्छी चलती है.
अक्सर लोग सुबह बाइक को स्टार्ट करते हैं और निकल पड़ते हैं, लेकिन यहां एक छोटी सी गलती बार-बार दोहराते हैं जिससे बाइक के इंजन और क्लचप्लेट की लाइफ कम हो जाती है. सुबह बाइक स्टार्ट करते समय लोग ऐसी क्या गलती करते हैं, चलिए जानते हैं.बाइक स्टार्ट करने के बाद भारी पड़ेगी ये गलती
देखा जाता है कि ज्यादातर लोग सुबह बाइक स्टार्ट करते ही उसे गियर में डालकर निकल पड़ते हैं. कई लोगों के लिए यह आम बात है, लेकिन अगर इंजन की लाइफ बढ़ाने के नजरिये से देखा जाए तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. बाइक को स्टार्ट करते ही चलाने या अधिक रेस देने से इंजन को नुकसान होता है. यह नुकसान आपको तुरंत पता नहीं चलेगा, लेकिन लंबे समय बाद आपकी बाइक में गड़बड़ियां सामने आने लगेंगी.बाइक वार्मअप करने के क्या हैं फायदे?
ज्यादातर बाइक एक्सपर्ट्स इंजन की लंबी लाइफ के लिए थोड़ी देर वार्मअप करने की सलाह देते हैं. दरअसल, जब बाइक लंबे समेत तक खड़ी रहती है तो उसके इंजन के अंदर इंजन ऑयल एक जगह जमा हो जाता है. इससे इंजन के पार्ट्स की लुब्रिकेशन कम हो जाती है. अगर ऐसी स्थिति में बाइक को स्टार्ट कर तुरंत चलाया गया तो पार्ट्स घिस सकते हैं. वहीं, अगर आप बाइक को स्टार्ट कर थोड़ी देर छोड़ देते हैं तो पार्ट्स की लुब्रिकेशन वापस बन जाती है. ठंड के मौसम में भी बाइक और कार को स्टार्ट कर थोड़ी देर वार्मअप करना अच्छा होता है, क्योंकि कम तापमान के वजह से इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है.बाइक की करें रनिंग वार्मअप
बाइक को 2-3 मिनट तक वार्मअप करने की जरूरत नहीं है. आप बाइक की रनिंग वार्मअप भी कर सकते हैं. इसके लिए इंजन स्टार्ट करने के बाद 10 सकेंड तक इंतजार करें. फिर बाइक का गियर को कम रकते हुए 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार थोड़ी दूर चलाएं. ऐसा करने के बाद आप स्पीड बढ़ा सकते हैं.