छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में फिर एक टीचर शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। मीडिया के सवाल पर उसने नशे में होने की बात भी कबूल की। उसने कहा कि, स्कूल आने से पहले उतारा के लिए थोड़ी सी शराब पी ली थी।मामला लखनपुर ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल का है। नशे में धुत टीचर बच्चों को पढ़ाते हुए भी दिखा। वीडियो सामने आने के बाद सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
बाकी लोग प्रशिक्षण में गए, इसलिए आना पड़ा’
मंगलवार को लब्जी प्राथमिक शाला का शिक्षक पौलुस तिर्की शराब पीकर नशे की हालत में स्कूल पहुंचा था। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों के सामने शिक्षक पौलुस तिर्की ने कहा कि शराब पीकर नहीं आना चाहिए था, लेकिन स्कूल के एक शिक्षक को प्रशिक्षण में जाना था, इसलिए स्कूल आ गया।
बीईओ ने की जांच, शिक्षक हुआ सस्पेंड
मामले का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ तो कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देश पर लखनपुर बीईओ प्रदीप राय जांच के लिए लब्जी स्कूल पहुंचे। जांच में प्रधानपाठक ने मंगलवार को पौलुस तिर्की के शराब पीकर आने की पुष्टि की।बयान में शिक्षक ने भी शराब पीना स्वीकार किया।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरगुजा डीईओ अशोक सिन्हा ने सहायक शिक्षक (एलबी) को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित शिक्षक के इस व्यवहार को अशिष्ट और अशोभनीय माना गया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय बीईओ कार्यालय उदयपुर तय किया गया है।
स्कूल में पढ़ते हैं 38 बच्चे
लब्जी प्राथमिक शाला में विशेष जनजातीय समुदाय के 38 बच्चे पढ़ते हैं। यहां दो शिक्षक पदस्थ हैं। मंगलवार को नशे की हालत में पौलुस तिर्की इन बच्चों को अकेले पढ़ाते रहे। अपने बयान में पौलुस तिर्की ने यह भी कहा कि, हमें प्रशिक्षण में भी बताया गया है कि शराब पीकर स्कूल नहीं आना है। यह गलत है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शिक्षक दिवस के दिन एक शराबी टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधान पाठक शंभुनाथ राठिया नशे में स्कूल पहुंचा है। इसके बाद वह क्लास में एक छात्र को लगातार 3-4 थप्पड़ जड़ता है
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दो शिक्षकों को हटाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने स्कूल में ताला जड़ दिया है। बच्चों का कहना है कि, टीचर गुटखा खाकर आते हैं। उनके मुंह से बदबू आती है और अच्छे से पढ़ा भी नहीं पाते। मामला बलौदा विकासखंड का है।