किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। यह शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को फिल्टर करके पेशाब के जरिए बाहर निकलने का काम करती है। अगर किडनी सही ढंग से काम न करे, तो इसके कारण शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं और कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे में, किडनी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। लेकिन आजकल गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण किडनी से जुड़ी समस्याएं लोगों में आम होती जा रही हैं। बता दें कि दुनियाभर में लोगों को किडनी हेल्थ और इससे जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 10 मार्च को विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day) मनाया जाता है।
किडनी की बीमारी को इग्नोर करने से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं और किडनी फेल भी हो सकती है। हालांकि, किडनी खराब होने से पहले ही शरीर में कई तरह के शुरुआती संकेत नजर आते हैं। इनमें से कुछ लक्षण पेशाब में भी देखे जा सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं। इन लक्षणों को सही समय पर पहचान कर किडनी को डैमेज होने से रोका जा सकता है। इस विषय पर जानकारी के लिए हमने दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित फॉर्टिस्ट हॉस्पिटल के रोबोटिक एक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन यूरोलॉनिस्ट डॉक्टर विकास जैन (Dr Vikas Jain, Urologist, Robotic and Kidney Transplant Surgeon, Fortis Hospital, Shalimar Bagh) से बातचीत की है। आइए, जानते हैं विस्तार से –
. बार-बार पेशाब आना
यदि आपको बार बार बेसाब आता, तो यह किडनी डैमेज का संकेत हो सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है कि उसका ब्लैडर पूरी तरह से खाली नहीं हुआ है। हालांकि, बार-बार पेशाब आने के पीछे कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में, आपको डॉक्टर से एक बार जरूर संपर्क कर लेना चाहिए।
पेशाब में झाग बनना
अगर पेशाब में झाग बन रहा है, तो यह किडनी से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। दरअसल, जब किडनी सही ढंग से काम नहीं कर पाती है, तो पेशाब में प्रोटीन लीक होने लगता है, जो किडनी डैमेज होने का संकेत हो सकता है। इस तरह के लक्षण को इग्नोर नहीं करना चाहिए
पेशाब के रंग में बदलाव
पेशाब के रंग में बदलाव
होना भी किडनी डैमेज की ओर इशारा कर सकता है। अगर आपके पेशाब का रंग पीला, ब्राउन या धुंधला है, तो आपको इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से मिलकर जांच करवा लेनी चाहिए।
- पैरों में सूजन
- कमजोरी और थकान महसूस होना
- रूखी और खुजलीदार त्वचा
- आंखों के आसपास सूजन
- भूख न लगना
- उल्टी होना और जी मिचलाना
- सांस लेने में दिक्कत
किडनी खराब होने की स्थिति में शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं। मुख्य रूप से अगर आपको पेशाब में इस तरह के बदलाव नजर आ रहे हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
पेशाब में हुए बदलावों के अलावा भी किडनी डैमेज के कई लक्षण शरीर में दिखाई दे सकते हैं। जैसे –