जगदलपुर। बस्तर के कोयेनार गांव से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक 9 माह की बच्ची ने बेहद जहरीले करैत सांप को चबाकर मार दिया। खासबात यह है कि करैत को चबाने के बाद भी बच्ची सुरक्षित हैं। डॉक्टरों ने उसे 24 घंटे आब्जर्वेशन में रखा और उसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया। मामला बस्तर के परपा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के परपा थाना अंतर्गत ग्राम कोयेनार में रहने वाले पप्पू कश्यप की छोटी बेटी मानवी 13 अगस्त को अपनी मां दीपिका के साथ घर में थी। दीपिका ने मानवी को कमरे में ही खेलने के लिए छोड़ दिया था। बच्ची ने खेलने के दौरान अचानक दरवाजे के पीछे एक करैत सांप को देखा। खिलौना समझकर बच्ची ने सांप को पकड़ लिया और उसे बीच से काटना शुरू कर दिया। बच्ची ने सांप को इस कदर काटा की सांप की मौत हो गई।

नींद खुलने के बाद दीपिका ने देखा कि मानवी मरे हुए सांप के साथ खेल रही थी तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद खेत से दौड़ते भागते आए परिजन घर पहुंचे और मानवी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे एंटी वेनम का डोज इंजेक्ट किया गया और 24 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया। इसके बाद बाद बच्ची को छुट्टी दे दी गई। इस घटना में सांप तो मर गया लेकिन बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है।

The post खिलौना समझकर मासूम ने करैत को चबाकर मार डाला, बाल-बाल बच गई बच्ची appeared first on ShreeKanchanpath.