देश दुनिया

मैं दूसरा निकाह करूंगा…’, शादी के 9 महीने बाद ही लंदन से शौहर ने दिया तीन तलाक

महिलाओं पर हो रहे जुल्म ओ सितम हर रोज एक नए तरीके से उन्हें बेबस और कमजोर कर रहे हैं. सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए नए-नए कानूनों से उन्हें मजबूत करने की कवायत कर रही है, बावजूद महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न कम नहीं हो रहे हैं. कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एक फोन ने एक महिला का सब कुछ पल भर में खत्म कर दिया. लंदन में बैठे पति ने कानपुर में रह रही अपनी पत्नी को फोन पर तलाक, तलाक,तलाक बोलकर अपने रिश्ते के साथ तमाम रिश्तों ,भावनाओं और विश्वास को तोड़ दिया.

ये कहानी है कानपुर के चमनगंज में रहने वाली गुलनाज की, जिसका निकाह महज 9 महीने पहले बलिया के रहने वाले आसिफ जमाल से हुआ था. पिता अपनी बेटी गुनाज की शादी बड़े ही अरमानों के साथ की थी. शादी में लगभग 25 से 30 लाख रुपये भी खर्च किए थे, लेकिन गुलनाज को शादी के कुछ ही दिनों बाद तमाम तरह की बातें और प्रताड़ना मिलनी शुरू हो गई.

 

शादी के 9 महीने बाद ही दहेज को लेकर शुरू हो गईं लड़ाईयां 

 

बलिया स्थित ससुराल में आए दिन पैसों की मांग और दहेज को लेकर लड़ाईयां होने लगी. मोहल्ले में भी सभी को इस लड़ाई की जानकारी होने लगी, जिसे के चलते आसिफ ने अपनी ओर अपने परिवार की बेइज्जती का खयाल रखते हुए गुलनाज को अपने साथ लंदन ले गया, लेकिन लड़ाइयों का सिलसिला वहां भी खत्म नहीं हुआ, जिसके बाद लंदन से आसिफ ने गुलनाज को कानपुर भेज दिया और वहां से उनका वीजा भी कैंसिल करा दिया.  कानपुर आकार गुलनाज ने अपने ससुराल जाना बेहतर समझा, लेकिन वहां फिर से उसे मारना पीटना शुरू कर दिया गया और वो 27 अगस्त को अपने मायके कानपुर आ गई.

 

लंदन से दिया तीन तलाक

 

गुलनाज की मानें तो ससुराल से अपने मायके पहुंची गुलनाज को दूसरे दिन उसके पति आसिफ का फोन आया और उसने गुलनाज के साथ न रहने की बात कही. आसिफ ने कहा की मैं दूसरी शादी कर लूंगा और मैं तुम्हे तलाक देता हूं और इतना बोलने के बाद आसिफ ने लंदन में बैठकर फोन पर ही तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर फोन काट दिया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने कानपुर के चमनगंज थाने में तीन तलाक के साथ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया और पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोपी को लंदन से कानपुर बुलाया जाएगा 

 

वहीं चमनगंज थाने के प्रभारी दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि गुलनाज नाम की महिला ने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मारपीट और लंदन से पति ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दिया. इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और भारतीय एंबेसी के माध्यम से लंदन से एंबेसी को संपर्क कर आरोपी पति को कानपुर बुलाने का कमा किया जाएगा.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button