सरगुजा। जिले के बतौली ब्लाक में ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एलुमिना हाइड्रेट प्लांट में रविवार को बड़ा हादसा को गया। यहां बाक्साइट से एलुमिनियम बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाला बायलर अचानक गिर गया। भारी भरकम बायलर के गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं बायलर के नीचे चार से पांच मजदूर दब गए हैं। एक गंभीर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद प्रबंधन ने प्लांट के कर्मचारी और श्रमिकों की सहायता से बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बतौली ब्लाक के ग्राम सिलसिला में मां कुदरगढ़ी एलुमिना हाइड्रेट प्लांट की है। प्लांट में बाक्साइट से एलुमिनियम बनाने कोयले को बायलर में भरकर जलाया जाता है। रविवार को कई श्रमिक इस काम में लगे हुए थे। इस दौरान बायलर से दहकता हुआ कोयला नीचे गिरने लगा। इसके बाद भारी भरकम बायलर नीचे गिर गया और इसकी चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है जिसे अंबिकापुर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
The post Big news : प्लांट में बायलर गिरने से तीन मजदूरों की मौत, राहत व बचाव कार्य में जुटा प्रबंधन appeared first on ShreeKanchanpath.