Blog

शिक्षक दिवस पर घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय में सम्मानित हुए गुरुजन

दुर्ग। घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय, दुर्ग परिसर में गुरुवार को शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा के द्वारा किया गया। शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा समस्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित मीडिया प्रभारियों को भी सम्मानित किया गया। गुरू के महत्व एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य महोदया के द्वारा समस्त शिक्षकों कोे बधाई देते हुए शिक्षक के महत्व को बताया गया।

विशिष्ट अतिथि एलबी वर्मा द्वारा  महाविद्यालय को उपहार के रूप में घोषणा की गई कि आने वाले समय में शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्राओं व शिक्षकों को बस सुविधा प्रदान करेंगे। इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने महाविद्यालय परिसर के लिए10 हेलोजन लाईट देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष दिग्विजय सिंह गुप्ता का जन्मदिवस भी मनाया गया। इसके बाद महाविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया गया। मंच संचालन निशा साहू तथा आभार प्रदर्शन डॉ. निशा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एलबी वर्मा अधिवक्ता एवं समाजसेवी, दयानंद शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती आभारानी गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष दिग्विजय सिंह गुप्ता, विधिक सलाहकार डॉ. नागेन्द्र शर्मा, प्रशांत अग्रवाल कोषाध्यक्ष, संजय ताम्रकार सहसचिव, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मृदुला वर्मा, उपप्राचार्य डॉ. नीतू सिंह, धर्मपाल सिंह आर्य पब्लिक स्कूल की प्राचार्य आलिया खान, समस्त संकाय की विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

The post शिक्षक दिवस पर घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय में सम्मानित हुए गुरुजन appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button