Blog

भिलाई चेम्बर ने किया शिक्षकों का सम्मान, 15 शिक्षकों को भेंट किया श्रीफल व स्मृति चिह्न

भिलाई। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स की भिलाई इकाई द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कल्याण कालेज सेक्टर 7 में आयोजित इस सम्मान समारोह में विभिन्न  स्कूल व कालेजों के 15 शिक्षकों का सम्मान किया गया। अपर कलेक्टर बजरंग दुबे के मुख्य आतिथ्य व चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में शिक्षकों को शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ आरपी अग्रवाल प्राचार्य कल्याण कालेज, डॉ जमालुदीन रूंगटा कालेज, डॉ सपना शर्मा सेंट थॉमस, डॉ प्रमोद शर्मा कल्याण कालेज, रंजना श्रीवास्तव एसएनजी विद्यालय, लीला लातूरकर शंकरा विद्यालय, ऋतु हांडा कन्या उच्चतर, सृष्टि झा के एच मेमोरियल, प्रगति सिंह सरस्वती विहार, त्रिपाठी मैडम शकुंतला विद्यालय को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अजय भसीन ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु ज्ञान का दीपक होता है।शिक्षक ही हमे सही और गलत का मार्ग प्रशस्त करते है।  शिक्षक हमारे आदर्श हैं, जो हमें सीखने और जीवन की चुनौतियों के माध्यम से मार्गदर्शन करते हैं। इस शिक्षक दिवस पर, मैं उन सभी शिक्षकों के प्रति अपनी हार्दिक प्रशंसा व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मेरे जीवन और अनगिनत अन्य लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। शिक्षण के प्रति आपका समर्पण, धैर्य और जुनून वास्तव में सराहनीय है।युवा गुरु ज्ञान व गुरु के मार्गदर्शन में ही विकसित भारत के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान समर्पित कर सकते है।

कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर बजरंग दुबे ने अपने उद्बोधन में गुरु की महत्ता को जीवन का आधार बताया।गुरु के ज्ञान से युवा देश, राष्ट्र व धर्म के प्रति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से असीम सहगल अन्तर्राष्ट्रीय वेलनेस कोच, दिनेश सिंघल, नरेश वासवानी, विजय जसूजा, राकेश मल्होत्रा, पवन जिंदल, रितेश अग्रवाल, विकास पांचाल, शशिधर मिश्रा, पार्थ सूरी, भोलानाथ उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग संतोष जायसवाल,बाबू राव का रहा।मंच संचालन सुनील मिश्रा ने किया।

The post भिलाई चेम्बर ने किया शिक्षकों का सम्मान, 15 शिक्षकों को भेंट किया श्रीफल व स्मृति चिह्न appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button