युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में पंडरिया शक्कर कारख़ाना के प्रभारी मुख्य प्रबंधक गौरीशंकर शर्मा ( सहायक आयुक्त सहकारिता ) से मुलाक़ात कर निकाले गए श्रमिकों के बारे में चर्चा कर बहाल करने का आवेदन दिए
कुंडा कवर्धा,लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारख़ाना मर्यादित पंडरिया में पिछले दिनो पूर्व मुख्य प्रबंधक सतीश पाटले के द्वारा स्थानीय छोटे श्रमिकों को दबाव पूर्वक पंचिंग डिलीट कर बाहर किए थे इस बीच स्थानीय श्रमिकों में
ये आक्रोश लगातार बड़ता गया गया पंडरिया के स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में आज 31 अगस्त 2024 को प्रभारी मुख्य प्रबंधक गौरीशंकर शर्मा से मुलाक़ात कर पंचिंग डिलीट किए गए श्रमिकों को जल्दी से बहाल करने का आग्रह किए इस बीच पंचिंग डिलीट किए जाने से परेशान श्रमिक श्री संजय गेंदले ने अपनी घर की माली हालत के बारे में बताया उनकी पंचिंग डिलीट होने की वजह से घर में
बच्चों की पड़ाई लिखाई , चिकित्सा उपचार , घर के राशन , जैसे अन्य परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है इससे मानसिक रूप से भयंकर परेशान है घर चलाने में समस्या उत्पन्न हुई है । इस बीच प्रभारी मुख्य प्रबंधक गौरीशंकर शर्मा ( सहायक आयुक्त सहकारिता ) ने आस्वशन दिए है कि जल्दी जिनकी पंचिंग डिलीट हुई उनको बहाल किया जाएगा ।