सोशल मीडिया के ज़माने में कब क्या चीज़ वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार तो कुछ ऐसी चीज़ें भी दिख जाती हैं, जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. भारतीय छोड़िए विदेशी लोग भी हमारे देश में आकर वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर इसे शेयर करके मशहूर हो जाते हैं. एक ऐसी ही विदेशी महिला का वीडियो इस वक्त वायरल है.
सोशल मीडिया पर लड़की दुनिया के अजूबों में शुमार ताजमहल के सामने खड़ी है. उसके अंदाज़ पर लोग खूब फिदा हो रहे हैं. आप भी ये दिलचस्प वीडियो ज़रूर देखिए. विदेशी महिला लाल रंग के लहंगे में ताजमहल के सामने नाच रही है. उसने इसके साथ ही लिखा है – भारत कभी मत आना!ताजमहल के सामने नाची लड़की
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विदेशी महिला लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में सजी हुई है. वो ताजमहल के सामने लहंगे के साथ एक मैचिंग दुपट्टा लेकर खूबसूरत अंदाज़ में घूम रही है. उसे देखकर आप इतने मोहित हो जाएंगे कि सिर्फ देखते रह जाएं. हालांकि इसके साथ ही उसने एक कैप्शन भी लिखा है. लड़की ने लिखा है – भारत मत आना! हालांकि उसका ये कमेंट भारत की खूबसूरती को लेकर एक पॉजिटिव जेस्चर है क्योंकि वो भारत के प्यार में है.लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर naw.aria नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा है – ये इतना खूबसूरत है कि पूरा दिन देख सकते हैं. इसके अलावा कई यूज़र्स ने महिला को भारत के दूसरे भी डेस्टिनेशंस बताए हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं.