रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में मेला देखने गई महिला से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने अब तक एक नाबालिग सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भे दिया है। वहीं इस जघन्य रेपकांड में शामिल एक नाबालिग की ओड़िशा में मौत हो गई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह ओड़िशा में अपने मामा के घर पर छिपा हुआ था। बीती रात व खेत में लगे करंट की चपेट में आ गया।
पुलिस की गिरफ्त में गैंगरेप के आरोपी
रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुसौर थाना क्षेत्र में गैंगरेप के मामले में पुलिस अब तक एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में एक नाबालिग आरोपी अपने मामा घर गांव सराईपाली, थाना रेंगालपाली, जिला झारसुगडा ओड़िशा में छिपा हुआ था। बीती रात जंगली जानवर के शिकार के लिये खेत में बिछाये गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। फिलहाल इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बता दें रक्षाबंधन की शाम को पुसौर थाना क्षेत्र की एक महिला मेले देखने गई थी। इस दौरान कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोका और उसे जबरन सुनसान जगह ले गए। सभी ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए। किसी तरह महिला अपने घर पहुंची और दूसरे दिन मंगलवार को थाने में रिपोर्ट लिखवाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपियों की पतासाजी की और अब तक इस मामले में एक नाबालिग सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। वहीं बीती रात एक नाबालिग आरोपी खेत में बिछाए करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
The post रायगढ़ गैंगरेप में शामिल एक नाबालिग की मौत, खेत में लगे करंट की चपेट में आया… अब तक 7 गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.