शासकीय पॉलीटेक्निक के छात्र रोशन कोसे का विद्युत मंडल में उप-अभियंता के पद पर चयनित
कवर्धा, 2024। शासकीय पॉलीटेक्निक के छात्र रोशन कोसे ने व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल में उप-अभियंता के पद पर चयनित हुए हैं। छात्र रोशन कोसे ने उक्त परीक्षा में 87 वां रैंक प्राप्त किया है। संस्था के प्राचार्य श्री विमल सिंह बिन्द ने उनके इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए सफल छात्रों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रचार्य ने कहा कि हमारे संस्था के छात्र प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि संस्था में चल रहे काउंसिलिंग प्रक्रिया में पात्रता अनुसार भाग ले और संस्था में संचालित पाठ्यक्रमां में अध्ययन कर अपने भविष्य को नई दिशा दें। विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों की सफलता ने यह साबित कर दिया कि ‘‘सफलता भी उन्ही को पसन्द करती है जो कड़ी मेहनत करने से नहीं डरते और वक्त ही अहमियत को समझते है।’’