*विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने खटखटी में 10 लाख के विकास कार्य का किया शिलान्यास, जनता को दी सौगात*
*विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने खटखटी को दी विकास की सौगात, 10 लाख की सी.सी. रोड का किया भूमि पूजन*
*बसना में विकास की नई राह: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने खटखटी में किया सड़क निर्माण का शुभारंभ*
*खटखटी में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने किया सी.सी. रोड का भूमि पूजन,बोले-विकास की दौड़ में पीछे न छूटे कोई गाँव*

*बसना* । विकास की राह पर एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए बसना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने ग्राम खटखटी में 280 मीटर लंबी सी.सी. रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि अनुमानित 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क ग्रामवासियों के लिए वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति है, जो उनके जीवन को सुगम और सुलभ बनाएगी।
कार्यक्रम के शुभारंभ में विधायक डॉ. अग्रवाल ने वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की, नारियल फोड़कर और कुदाल चलाकर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने जनप्रिय विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज खटखटी ग्राम में इस बहुप्रतीक्षित सी.सी. रोड का भूमि पूजन करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है। यह केवल एक सड़क नहीं, बल्कि हमारे क्षेत्र की प्रगति का प्रतीक है। 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क आपके जीवन की एक बड़ी समस्या का समाधान करेगी। इससे आवागमन सुगम होगा, समय की बचत होगी,व्यापारियों को राहत मिलेगी और कीचड़ व धूल की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि मेरा यह दृढ़ संकल्प है कि बसना विधानसभा का कोई भी गाँव, कोई भी टोला विकास की दौड़ में पीछे न छूटे। हम निरंतर प्रयासरत हैं कि सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएँ हर घर तक पहुँचे। यह कार्य उसी संकल्प की एक कड़ी है।
उन्होंने आगे कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाले समय में खटखटी सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में और भी बड़े विकास कार्यों को मंजूरी दिलाई जाएगी। हमने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरी निष्ठा के साथ निभाना हमारा धर्म है। साथ ही कहा कि “बसना को एक आदर्श और विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना मेरा लक्ष्य है। आप सभी का सहयोग और विश्वास मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। आपके आशीर्वाद से यह विकास यात्रा अनवरत जारी रहेगी।
विधायक के प्रेरणादायक शब्दों ने उपस्थित जनसमूह में नई ऊर्जा का संचार किया। ग्रामवासियों ने इस सौगात के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में बसना विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है।
यह कार्यक्रम न केवल एक सड़क निर्माण का शुभारंभ था, बल्कि क्षेत्र में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की विकास के प्रति प्रतिबद्धता और जनता के प्रति समर्पण का जीवंत प्रमाण भी था।
इस अवसर पर , जनपद पंचायत बसना उपाध्यक्ष मोहित पटेल , ग्राम पंचायत खटखटी सरपंच राहुल नंद, उपसरपंच ममता सुरेन्द्र भोई, ब्रजराज पुरोहित, दुर्गाचरण भोई, पूर्णचंद्र पुरोहित, अनादि कुमार, खिरोद पुरोहित, अमरेश पुरोहित, टंकधार बहीदार, सुरेन्द्र पुरोहित, लालबिहारी पटनायक , कोटवार सुमित भोई, भुवन पटनायक, प्रफुल्ल पटनायक, विजय भोई, भरत भोई, राधेश्याम बुडेक, अलेख विशाल , श्यामसुंदर सेठ, शिव कंवर , नित्यानंद दीप, सुशील, बंसीधर भोई, भक्तचरण भोई, सुकदेव दीप, घासीराम, माधव भोई, केशव भोई, महिला स्व सहायता समूह के समस्त महिलाएं और समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।




