कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में शनिवार की सुबह गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। खासबात यह है कि इस हादसे में एक भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। एक्सप्रेस से पटरी से उतरने के पीछे किसी की साजिश बताई जा रही है क्योंकि ट्रेन का इंजन ट्रैक पर किसी भारी चीज से टकराया था और मोके पर लगभग तीन फीट का पटरी का टुकड़ा भी मिला है। एक्सप्रेस की स्पीड कम होने के कारण जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास पटरी से उतर गया। सूचना मिलने के बाद प्रशासन द्वारा राहत और बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है। यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें मौके पर पहुंचीं और यात्रियों को कानपुर ले गईं। आईबी और यूपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
शुरुआती जांच में लोको पायलट ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/मुड़ा हुआ था। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं, जो लोको से 16वें कोच के पास मिले हैं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है। भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
रेलमंत्री ने किया ट्वीट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा है कि शनिवार सुबह 02:35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास पटरी से उतर गया। चोट के तीखे निशान मिले हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
The post फिर एक रेल हादसा : कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित… यह है हादसे की वजह appeared first on ShreeKanchanpath.