इंसान को कब, कौन, कहां मिल जाए, जो उसे जीवन के बड़े सबक दे जाए, कोई नहीं जानता. हमें अक्सर अंजान जगहों पर ऐसे लोग मिल जाते हैं और उनकी बातों या परिस्थितियों से ऐसे सबक मिल जाते हैं जो जीवनभर हमारे साथ रहते हैं. हाल ही में एक कंटेंट क्रिएटर लड़की (Girl travel in Bundelkhand village) ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अंजान महिला से बातें करती है और फिर उसके घर चली जाती है. वहां जाकर उसे ऐसी बात पता चलती है जिससे वो लड़की भावुक हो जाती है. उन बातों से और उस महिला की स्थिति से बेशक उस लड़की को जीवन से जुड़ी समस्याओं और सच के बारे में पता चला होगा.
इंस्टाग्राम यूजर @ghumakkadlaali को 60 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वो भारत के ग्रामीण इलाकों की यात्रा करती हैं और वहां के लोगों से बातें करती हैं. हाल ही में वो बुंदेलखंड के एक गांव पहुंची थीं. वीडियो (Girl visit stranger woman house viral video) में उन्होंने हैशटैग में खजुराहो लिखा, जिससे समझ आ रहा है कि शायद ये गांव खजुराहो में ही होगा. वो गांव में अकेले ही घूम रही थीं जब अचानक उन्हें रोड के किनारे एक छोटी दुकान नजर आई.अंजान महिला के घर पहुंची लड़की
उस दुकान की मालकिन एक बुजुर्ग महिला थी जो दुकान के बाहर ही बैठी थी और शायद ग्राहकों के आने का इंतजार कर रही थी. लड़की वहीं बैठकर उस महिला से पहले बातें करने लगी और फिर उसके साथ घर चल दी. महिला का घर कच्चा और खपरैल की छत थी. महिला ने अपने बारें में कई चीजें उस लड़की को बताई. महिला ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. महिला और उसके पति रोजी-रोटी के लिए उस छोटी सी दुकान पर ही आश्रित हैं. बारिश में उनके घर की छत से पानी गिरता है. जितना पैसा उनके पास था, वो सब उन्होंने घर में बोरिंग करवाने में लगवा दिया, मगर उन्हें इस बात से निराशा हुई कि पानी फिर भी नहीं आया क्योंकि उस गांव का ग्राउंड वॉटल का स्तर काफी नीचे है. खुदाई में सिर्फ पत्थर ही मिले. उस महिला के पास सिर्फ बर्तन, दो चारपाई, कुछ कपड़े ही थे. ये सब देखकर लड़की को बहुत दया आई और उसने जाते-जाते उस महिला को कुछ रुपये दे दिए. अंत में आप देख सकते हैं कि महिला उस लड़की को आशीर्वाद देती भी दिख रही है.वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 19 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये जानकर दुख हो रहा है कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या है. एक ने कहा कि लड़की ने महिला की मदद कर बहुत अच्छा किया. कई लोग तो उनसे गांव का नाम पूछ रहे हैं, जिससे वो उस महिला की मदद कर सकें. हालांकि, कुछ लोगों को इस बात से आपत्ति है कि उन्होंने महिला के घर में प्रवेश करने से पहले अपने जूते क्यों नहीं बाहर उतारे!