देश दुनिया

जब बगीचे में टहल रहे कपल को मिला 19वीं सदी का डिब्बा, अंदर से निकली ऐसी चीजें, रातोंरात बदली किस्मत!

इंसान की किस्मत कब पलट जाए, वो भी नहीं जानता. लोग जिंदगी भर अमीर बनने के सपने देखते रहते हैं और कुछ लोग रातोंरात करोड़पति बन जाते हैं. ऐसा ही कई सालों पहले अमेरिका में एक कपल के साथ हुआ था. उनसे जुड़ी ये घटना इतनी हैरान करने वाली है कि आज भी उनके चर्चे होते हैं. ये कपल (Couple found gold coins in tin can) अपने कुत्ते को घर के पास बगीचे में टहला रहा था जब अचानक उन्हें एक टिन का डिब्बा मिला. वो 19वीं सदी का था. उसके अंदर से ऐसी चीजें निकलीं कि कपल की किस्मत रातोंरात बदल गई और वो करोड़पति बन गए!कैलिफोर्निया (California couple found gold) में फरवरी 2014 में घटी थी. आपको बता दें कि कैलिफोर्निया अपने सोने की खदानों के लिए फेमस है. उत्तरी कैलिफोर्निया में एक कपल अपने कुत्ते को टहलाने के लिए निकला था. अचानक उन्हें एक टिन का डिब्बा दिखा. जैसे ही उन्होंने उस डिब्बे को उठाया, उसके अंदर कुछ और डिब्बे नजर आए जिसमें सोने के सिक्के थे.डिब्बे में मिले सोने के सिक्के
डिब्बों में करीब 1400 सिक्के थे जो 1847 से लेकर 1894 के बीच बने थे. उस वक्त उन सिक्कों की फेस वैल्यू 22 लाख रुपये से ज्यादा थी. पर जब एक्सपर्ट्स ने सिक्कों की जांच की तो पाया कि उसमें से कुछ सिक्के बेहद दुर्लभ थे और उनकी कीमत 8 करोड़ रुपयों तक थी. रिपोर्ट के अनुसार वो कपल उत्तरी कैलिफोर्निया के एक ग्रामीण इलाके में रहता था, जहां से कुछ ही मील दूर सोने की खदानें पहले हुआ करती थीं. उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन सिक्कों को वहां पर किसने रखा

सोशल मीडिया पर चर्चित है घटना
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @stacksbowers पर भी शेयर किया गया, जिसमें घटना से जुड़ी जानकारी दी गई. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर रिएक्ट किया. एक ने कहा कि अगर किसी को इस तरह खजाना मिल जाए तो उन्हें किसी और को नहीं बताना चाहिए. वहीं एक ने कहा कि सरकार ने तो उनसे अधिकतर अमाउंट ले लिया होगा

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button