यातायात नियमों को लेकर कबीरधाम यातायात पुलिस ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक
कवर्धा। अमलीडीह के शासकीय हाई स्कूल में कबीरधाम यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों को लेकर किया जागरूक।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार, श्री पुष्पेन्द्र बघेल सहित वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में यातायात प्रभारी प्रवीण खलको के द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लियेे कवर्धा जिले के अमलीडीह के शासकीय हाई स्कूल में पालक शिक्षक मेगा बैठक में यातायात प्रभारी प्रवीण खलको के द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के दौरान श्री खलको ने बताया कि शिक्षक एवं बच्चों को यातायात नियमों का पालन किसी डर भय से नही बल्कि स्वयं की सुरक्षा हेतु जिम्मेदारी से करने के प्रति जागरूक किया गया, जिससे कि सुरक्षित व सुव्यवस्थित समाज बनाने में सहायता मिलें।सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने से निश्चित रूप से दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सड़क में प्रवेश करने तथा चलने के नियम, यातायात संकेत, सड़क दुर्घटना के कारण एवं बचाव व सावधानियों के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने को कहा गया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य संकुल के समस्त शिक्षक सहित पालक और विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत स्कूल प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण भी किया गया