मित्रता का भाव हर रिश्तो को बनाता है सुंदर : विक्की जाखड़
बागपत उत्तर प्रदेश। ।
सुप्रसिद्ध समाजसेवी विक्की जाखड़ ने सभी लोगों को मित्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि हर व्यक्ति को अपने मित्रों के प्रति समर्पित चाहिए, तभी इस रिश्ते को लंबे समय तक संजोकर रखा जा सकता है। विक्की जाखड़ ने कहा कि श्रीकृष्ण और सुदामा की अद्वितीय मित्रता हम सबके लिए मिसाल है। आज भी उनकी मित्रता का उदाहरण दिया जाता है। मित्रता का भाव हर रिश्तो को अनूठा व सुंदर बनाता है। कहा कि जीवन में एक मित्र श्री कृष्ण जैसा भी होना चाहिए जो तुम्हारे लिए युद्ध ना लड़े पर तुम्हे सच्चा मार्गदर्शन दिखाता रहे और एक मित्र कर्ण जैसा भी होना चाहिए जो तुम्हारे गलत होने पर भी तुम्हारे लिए युद्ध लड़े। एक सच्चा मित्र वह है जो उस समय आपका साथ देता है, जब बाकी दुनिया आपका साथ छोड़ देती है, इसलिए सभी को अपने मित्रों के प्रति हमेशा समर्पित रहना चाहिए और उनके सुख- दुख में काम आना चाहिए।