देश दुनिया

अब बाइक चालकों का कटेगा सीधे ₹10,000 का चालान, जानें- ये नियम..

अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे जुर्म के हिसाब से अलग-अलग चालान भरना पड़ता है। चालान के नियम हर राज्य और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रैफिक नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उल्लंघन करने पर आपको 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। आइये जानते है इनके बारे में……

ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink And Drive) का मतलब होता है कि आप नशा करके या शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाना बहुत ही गंभीर जुर्म है और इसके लिए आपको 10,000 रुपये या इससे ज्यादा का चालान और जेल की सजा भी हो सकती है।

बिना हेलमेट बाइक चलाना

टू-व्हीलर चलाते समय आपका हेलमेट नहीं पहनना भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। कुछ राज्यों में हेलमेट न पहनने पर 1,000 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक का चालान हो सकता है, लेकिन इस गलती को दोहराते है और गंभीरता के आधार पर यह राशि 10,000 रुपये तक हो सकती है।

ओवरस्पीडिंग

स्टेट हाईवे (SH) और नेशनल हाईवे (NH) पर निर्धारण सीमा से अधिक गति में वाहन चलाना, इस कैटेगरी के अंतर्गत आता है। ओवरस्पीडिंग करने पर आपको 10,000 रुपये तक का चालान भरना पड़ सकता है। विशेषकर यदि आप हाई-स्पीड ज़ोन में या आवासीय क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन करते हैं।

अवैध पार्किंग

आप पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान के अलावा किसी नो पार्किंग वाली जगह अपनी गाड़ी पर करते हैं तो भी आपको चालान भरना पड़ता है। अगर अवैध पार्किंग के दौरान कोई आपातकालीन स्थिति पैदा हो जाती है तो जुर्माने की राशि 10,000 रुपये या इससे ज्यादा हो सकती है।

इन नियमों का उल्लंघन न केवल वित्तीय दंड के साथ आता है बल्कि आपकी सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना सभी ड्राइवरों की जिम्मेदारी है, जो सड़क पर सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करता है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button