बागपत शहर में हुआ द ब्रैक पाइंट के स्वीट व फास्ट फूड़ रेस्टोरेंट का शुभारम्भ
बागपत, उत्तर प्रदेश।
बागपत शहर में कोर्ट रोड़ दैनिक जागरण कार्यालय के नीचे द ब्रैक पाइंट के स्वीट व फास्ट फूड़ रेस्टोरेंट का शुभारम्भ हुआ, जिसमें बागपत शहर की जानी-मानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। बागपत नगर पालिका के चेयरमैन एडवोकेट राजूदीन के पुत्र व प्रमुख समाजसेवी एड़वोकेट समीर मलिक व व्यापारी नेता नंदलाल डोगरा ने फीता काटकर विधिवत रूप से रेस्टोरेंट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर रेस्टोरेंट के स्वामी व प्रमुख समाजसेवी नईम राणा ने आये अतिथियों का फूल माला व चादर पहनाकर स्वागत किया। नईम राणा ने बताया कि उनके फास्ट फूड़ में वैज चाउमीन, पनीर चाउमीन, सिंगापुरी चाउमीन, अक्खा चाउमीन, चिल्ली पनीर, फ्रेंच फ्राई, मोमोज फ्राई, मोमोज स्टीम, मंचूरियन, वैज बर्गर, पनीर बर्गर, स्प्रिंग रोल, चिली पटेटो, चिली पनीर, ममोज पनीर, फ्राई बर्गर, पास्ता, सेंड़ विच, पाव भाजी, गारगिल ब्रैड़, पिज्जा, पेटिज, समोसा, गोल गप्पे, दही बल्ले, आलू टिक्की, छोले भटूरे, आलू पूरी, ढोकला आदि की बेहतरीन क्वालिटी मौजूद है। बताया कि उनकी स्वीटस काजू बर्फी, केसर बर्फी, पिस्ता बर्फी, बिकानेरी बर्फी, दूध बर्फी, डोडा बर्फी, चाकलेट बर्फी, बर्फी बीकानेरी, गोंद बर्फी, बालूशाही, घिया की लौज, बतीशा, बंगाली रसगुल्ला, मिल्क केक, स्पेशल पेड़ा, चना पेड़ा, रसगुल्ले, गुलाब जामुन, छेना टोस्ट, बेसन लडडू, गोंद लडडू, राजभोग, छेना टोस, केसर टिक्की, चमचम, स्पंज, चने का पेड़ा, बूंदी व बेसन लडडू, गाजर का हलवा, अंगूरी पेठा, सादा पेठा, केसर घेवर, घेवर मलाई, सादा घेवर, रस मलाई, चन्द्रकला, मीठा समोसा, गुंजिया, को खरीदने जनपदभर से लोग आते है। इस अवसर पर सुरेन्द्र चौहान, मंगली, जोनी शर्मा, पुष्पेन्द्र, बब्लू पंड़ित, विपुल जैन, राजू चौहान, लवी जैन, अहतेश्याम, डाक्टर योगेश तोमर, दिनेश चौहान, यासीन सलमानी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।