*जिला-कबीरधाम पुलिस (छत्तीसगढ़) दिनांक-23.03.2024*
*कबीरधाम पुलिस ने होली के पूर्व शांति एवं भाईचारे से होली मनाने विभिन्न समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि गण, सम्माननीय नगरीकगण, व्यापारी गण, ग्राम कोटवार एवं आमजन को थाने में आमंत्रित कर शांति समिति की बैठक आयोजित की।*
*आपसी भाईचारा/शांतिपूर्ण माहौल बनाकर रंग उत्सव होली मनाने किया गया अपील।*
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा होली पर्व के पूर्व जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न समाजों एवं आम जनों का मीटिंग लेकर क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों एवं गुंडा बदमाश की पहचान कर उन पर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया है, साथ ही यदि किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होता है, तो सख्त से सख्त कार्यवाही करने हिदायत दी गई है। इसी तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा क्षेत्र के सम्मानीय नागरिक गण, व्यापारी, जनप्रतिनिधि गणो की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ताओं, एवं आम जनों तथा ग्राम कोटवारों की मीटिंग लेकर शांति एवं भाईचारे से होली मनाने अपील की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जानकारी दिया गया कि होलीका दहन करते समय खुले मैदान या ऐसी स्थान का चुनाव करें जहां अग्नि अति तीव्र रूप ना ले सके, आपातकालीन स्थिति के लिए पानी के इंतजाम हो, होलिका दहन के लिए हरे भरे वृक्षों को ना काटें, नशे के सेवन से बचें, रंग उत्सव के दिन बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर प्रवेश ना देवें, ऐसी रंगो का इस्तेमाल करें जो किसी के त्वचा को नुकसान ना पहुंचाये, केमिकल, चीट, वार्निश, ग्रीस आदि का इस्तेमाल न करने।
जिले के समस्त थाना चौकी में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों एवं विभिन्न गलियों में पुलिस व्यवस्था आम जनों की सुरक्षा हेतु लगाई गई है, साथ ही शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में पुलिस पेट्रोलिंग के लिए अतिरिक्त वाहन भी लगाए गए हैं। जिसकी जानकारी जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के सम्माननीय नागरिक गण जनप्रतिनिधि गण समाज के प्रमुख, एवं आम जनों को दिया जा रहा है, तथा शांतिपूर्ण होली मनाने अपील भी किया जा रहा है। यदि किसी प्रकार का उद्दंडता होलिका दहन/ रंग होली पर्व के दरमियान किसी के द्वारा किया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी सख्त से सख्त कार्यवाही किया जायेगा।