बरसात के मौसम की शुरुआत होने के साथ ही बस्तर जिले के वॉटरफॉल में लोकल निवासियों के साथ ही बाहर से भी रोजाना सैकड़ों पर्यटक बस्तर के इस खूबसूरती को निहारने के लिए आ रहे है। पर्यटक अपनी जान को जोखिम में डालकर एन्जॉय तो कर रहे है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी किसी प्रकार के कड़े इंतेजाम नहीं किए गये है। यहां पर रायपुर से लेकर विशाखापत्तनम, ओड़िसा के अलावा अन्य जगहों से पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आ रहे हैं। वहीं अब इसी कड़ी में इसे देखने के लिए दूरदराज से आए हुए सैलानियों को अब मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। तेज बारिश और मौसम विभाग के चेतावनी के बाद तीरथगढ़ वॉटरफॉल को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है, तेज बारिश की वजह से तीरथगढ़ जलप्रपात में बहाव काफी तेज हो गया है, जिससे अनहोनी होने की संभावना है, बस्तर के अधिकांश जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
0 2,500 1 minute read