कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि घर के किसी कोने में कुछ अजीब सा दिखाई दे या फिर कोई ऐसी गंध आने लगे, जिसे आप नहीं पहचानते हों. अगर ये स्टोर या किसी अलग कमरे की बात हो तो मामला अलग है लेकिन अगर ये गंध अगर रसोई से आ रही हो, तो इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ भी हुआ.महिला को अपने घर के किचन से अजीब सी बदबू आ रही थी. उसे बिल्कुल समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ये कहां से और क्यों आ रही है. इसी बीच उसे अपनी तरफ झांकती हुई दो आंखें नज़र आईं. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 28 साल की जैकी फेलिक्स (Jackie Felix) नाम की लड़की के घर में ये घटना घटी, जिसे उसने खुद लोगों को बताया.किचन से आ रही थी अजीब बदबू
ये घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई. जैकी फेलिक्स नाम की लड़की यहां पर यूनियन सिटी में रहती थी. उसे अपने फ्लैट में कुछ अजीब सी बदबू लग रही थी. पहले पहले लगा कि घर के कूड़ेदान से ये बदबू आ रही है और उसे डस्टबिन को किचन से निकालकर बाहर कर दिया. जब इसके बाद भी बदबू कम नहीं हुई, तो उसे कुछ गड़बड़ लगी. लड़की ने अपना कुकर जब दीवार से हटाया तो उसे वहां पर किसी जानवर का मल मिला. लड़की और भी ज्यादा घबरा गई और उसने आसपास देखना शुरू कर दिया.झांक रही थीं दो मासूम आंखें …
जैसे ही उसने अपना गैस स्टोव हटाया, तो उसे वहां पर गुलाबी रंग की नाक वाला एक छोटा सा जीव दिखा, जो उसी की तरफ देख रहा था. लड़की ने ज़रा नज़दीक से देखा, तो उसे वहां पर एक पोसम दिखाई दिया. पोसम दिखने में चूहे जैसा एक जीव होता है, जो दरअसल कंगारू की फैमिली से है. उसने कई दिनों से स्टोव को ही अपना घर बना रखा था. जैकी और उसकी फ्लैटमेट ने दो घंटे स्ट्रगल करने के बाद इस जीव को एक जार में कैद किया.
0 2,501 1 minute read