रायपुर। छत्तीसगढ़ का पहला आईटी हब जल्द ही नवा रायपुर में शुरू होने जा रहा है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने तीन मल्टीनेशनल कंपनियों को आफिस संचालित करने के लिए सीबीडी में जगह किराए पर दे दिया है। यहां दस हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी।युवाओं काे मल्टीनेशनल कंपनी से जोड़ने के लिए मंगलवार को शहीद स्मारक भवन में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में युवाओं को आईटी हब में जुड़ने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं को इंटरव्यू से पहले अधिकारियों ने टिप्स भी दिए।नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के CEO सौरभ कुमार ने बताया कि 1 साल में नया रायपुर में 10 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। 6 महीने बीत गए हैं। पिछले 6 महीने में 2300 युवाओं को नौकरी मिलेगी। वही 7300 नौकरियों को लेकर हम दूसरी मल्टीनेशनल कंपनियों से संपर्क कर रहे।
युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी
टेली परफॉर्मेंस, रेडीकल माइंड, स्क्वायर जैसी IT और ITES कंपनी से जुड़ने के लिए युवाओं को E-START.CO.IN रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद कंपनियों की ओर से इंटरव्यू लिए जाएंगे। वर्तमान में टेली परफॉर्मेंस रेडीकल माइंड, स्क्वायर जैसी कंपनियां नवा रायपुर में पहुंच चुकी है। ई-स्टार्ट में पंजीयन के बाद युवाओं को कंपनियों से जुड़ने के पूर्व आईटी संबंधी बेसिक कोर्स की जानकारी मिल सकेगी। यह जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।