छत्तीसगढ़

इंतजार खत्म…Vyapam ने इन आठ भर्ती परीक्षाओं की तारीख की घोषित, जुलाई से अक्‍टूबर तक होंगे ये एग्‍जाम

रायपुर। सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे लगभग लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से अलग-अलग विभागों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथियां घोषित कर दी है। ये परीक्षाएं 28 जुलाई से शुरू हो कर 20 अक्टूबर तक चलेंगी।

इनमें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय सहायक ग्रेड-3, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला में लैब टेक्नीशियन, छात्रावास अधीक्षक, मत्स्य निरीक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक समेत अन्य परीक्षाओं की संभावित तिथि आ गई है, अभी भी उच्च शिक्षा विभाग के कुछ पदों में भर्ती का इंतजार है। इन परीक्षाओं के लिए व्यापमं को लगभग 20 लाख आवेदन मिले हैं।

इसी तरह सिविल जज-2023, परिवहन उप निरीक्षक समेत अन्य परीक्षाएं सालभर में पूरी नहीं हुई है। परीक्षा में देरी को लेकर कुछ सवाल उठ रहे थे। आवेदन करने के बाद परीक्षा में हो रही देरी से अभ्यर्थी भी बहुत परेशान थे, परीक्षाओं की संभावित तिथि आ जाने से अभ्यर्थियों की परेशानी भी कम होगी, साथ ही तैयारी करने में मन भी अच्छे से लगेगा।

विज्ञापन के 12 महीने बाद सितंबर में परीक्षा

सीजीपीएससी की ओर से परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) की भर्ती की लिखित परीक्षा एक सितंबर 2024 को होगी। इसके लिए अगस्त 2023 में विज्ञापन जारी हुआ था। इस तरह से एक साल बाद परीक्षा होगी। इसके लिए रायपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जारी होने में तीन महीने और लग सकते हैं।

अभी भी कई विभागों की परीक्षाओं का इंतजार

अभी भी बहुत सारे विभागों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित नहीं हुई है। उच्च शिक्षा विभाग में होने वाली प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य के लिए तिथि घोषित नहीं है। अनुमान है कि इन विभागों के लिए जल्द ही परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी।

इन पदों में भर्ती के लिए आए आवेदन

पद विज्ञापन फार्म पदों की संख्या

पदविज्ञापनफार्मपदों की संख्‍याछात्रावास अधीक्षकअक्टूबर 2023छह लाख300प्रयोगशाला तकनीशियनअक्टूबर 20232.5 लाख276प्रयोगशाला परिचारक, भृत्यअक्टूबर 2023सात लाख800मत्‍स्‍य निरीक्षकजनवरी 2024एक लाख70

इन पदों में भर्ती परीक्षा के लिए घोषित हुई संभावित तिथियां

परीक्षा का नाम

विभाग

संभावित तिथि

समय

सहायक ग्रेड-3छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर28 जुलाईसुबहप्रयोगशाला सहायकराज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला25 अगस्तसुबहप्रयोगशाला तकनीशियनराज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला25 अगस्तशामछात्रावास अधीक्षकआदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास15 सितंबरसुबहप्रयोगशाला तकनीशियनउच्च शिक्षा संचालनालय29 सितंबरसुबहमत्स्य निरीक्षकसंचालनालय मछली पालन विभाग29 सितंबरशामसहायक सांख्यिकी अधिकारीसंचालनालय कृषि20 अक्टूबरसुबहप्रयोगशाला सहायकसंचालनालय कृषि20 अक्टूबरशाम

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button