शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में शादी के दिन दुल्हन रात भर दुल्हे का इंतजार करती रही, मगर न दूल्हे का कुछ पता चला न बारात का. कुछ देर और इंतजार करने के बाद लड़की की शादी में आए मेहमान और मौजूद लोग वापस अपने घर चले गए. यह सब देख दुल्हन के जोड़े में सजी लड़की को काफी दुख हुआ. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल गुरुवार के दिन यानि कि 4 जुलाई को लड़की बारात आनी थी. रिश्तेदार से लेकर करीब के सभी लोग शादी में शामिल होने आ गए थे. लड़की के परिजनों ने शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी. बस इंतजार था कि कब बारात आए और धूमधाम के साथ बारातियों और दूल्हे का स्वागत करें. मगर वहां मौजूद हर किसी क ये सपना अधूरा रह गया.नहीं आई बारातयह पूरा मामला शाहजहांपुर के निगोह का है जहां की रहने वाली लड़की की शादी जलालाबाद के लड़के के साथ तय हुई थी और गुरुवार को बारात आनी थी लेकिन देर रात होने के बाद जब बारात नहीं आई तो लड़की के परिजनों ने लड़के के घर वालों को कॉल किया. मगर कॉल का जवाब नहीं मिला. जिसके बाद ज्यादा समय होने की वजह से बारात में आए मेहमान लौट वापस लौट गए.जब लड़का और बाराती बारात लेकर निकलने वाले ही थे, तभी एटा से लड़के के घर प्रेमिका पहुंच गई थी और वह शादी की जिद करने लगी. जिस वजह से बारात नहीं पहुंच सकी. मामला यहीं शांत नहीं हुआ, शुक्रवार की सुबह 4 बजे दुल्हन ने दुल्हे को फोन किया और कहा कि हम शादी कर लेंगे तुम बस बारात लेकर आओ साथ में सिर्फ घरवालें और कुछ रिश्तेदार लेकर आना. मैं इंतजार कर रही हूं.दुल्हन ने बुलाई पुलिसयह सुन लड़का काफी खुश हुआ और उसने अपने घर बताया कि लड़की और उसके घर के लोग अभी भी तैयार है शादी के लिए. इसके बाद लड़का कुछ रिश्तेदरों को लेकर लड़की के घर पहुंच जाता है. जैसे ही लड़का और उसके साथ के लोग आते हैं तभी लड़की पुलिस को बुला लेती है. मौके पर पुलिस पहुंचती है और पकड़ लेती है. जिसके बाद दोनों तरफ के लोग काफी समय तक आपस में बात करते रहते हैं. देर शाम की तरफ पुलिस लड़के का चालान करके छोड़ देती है. जिसके बाद पुलिस लड़के को चेतावनी देते हुए कहती है कि जब भी तुम्हें बुलाया जाएगा थाने में आ जाना.