प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवेली को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट (एनक्यूएएस)
कवर्धा, । कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवेली को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट (एनक्यूएएस) मिला है। 01 और 02 मई 2024 को भारत सरकार के द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता डॉ. मौसम घोस एवं श्रीमती अकीला अंसारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवेली का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवेली को 86.43 प्रतिशत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने इस उपलब्धि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवेली, स्वास्थ्य विभाग टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की 6 अलग-अलग विभागों में मुल्यांकन किया गया। जिसके अंतर्गत ओ.पी.डी., आई.पी.डी., लैब, प्रसूती कक्ष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, सामान्य प्रशासन आदि शामिल है। जिसके परिणाम स्वरूप भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नई दिल्ली के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवेली को 86.43 प्रतिशत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था एवं कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने जिले एवं राज्य को गौरवांवित किया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम में उत्साह का संचार हुआ है और वो क्षेत्र की जनता को इसी प्रकार निरंतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहेगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.राज के निर्देशन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद चंद्रवंशी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) श्रीमती अनुपमा तिवारी के मार्गदर्शन में तथा आरएमएनसीएचए सलाहकार डॉं. मुकुंद राव, श्री सौरभ तिवारी (बीपीएम), श्री सुरेन्द्र चंद्रवंशी (आरएमए) के सहयोग से तैयारी की गई स्वास्थ्य सेवाओं की 6 अलग-अलग विभागों में मूल्यांकन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी श्री नितिन दुबे ने बताया कि इसके पूर्व कायाकल्प कार्यक्रम में उक्त स्वास्थ्य संस्था पुरूस्कृत हो चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.एल.राज के बताया की वर्तमान में जिले की कुल 08 स्वास्थ्य संस्थाएं एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुकी है। जिसमें जिला चिकित्सालय कवर्धा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कवर्धा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदौरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र बारदी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुसुमघटा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रवेली शामिल है। एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्राप्त करने में श्री नितिन दुबे, श्री गेमेश चौधरी, श्री दुर्गेश भास्कर, अनिशा सुमन, ममता मेरावी, संतोषी चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, सविता मेरावी, सरोज तलवरे दिलीप राठौर, वेदराम कौशिक, संतोष जयसवाल, बद्री साहू, पदमनी चंद्रवंशी, केशव चतुर्वेदी, पवन बंजारे एवं सेक्टर के कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा है।