शराब के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खुशखबरी देखने को मिल रही है। आपको बता दे की सरकार के फैसले के अनुसार 1 July 2024 से देश के इस राज्य में शराब सस्ती (Liquor Price) होने जा रही है।
शाम होते ही शराब की दुकानों (Wine Shop) पर लोग जाम से जाम टकराते हैं। शराब का लत एक ऐसी लत होती है जब किसी राज्य में शराब (Liquor) नहीं मिल रही है तो शराब पीने के लिए लोग दूसरे राज्य तक सफर कर लेते हैं। नहीं तो जिस राज्य (State) में शराब नहीं बिक रहा है तो घूमने गए व्यक्ति भी बेतहाशा शराब पीते हैं। ऐसे में यह ख़बर उन लोगों के लिए है जो शराब पीने में दिलचस्पी रखते हैं 1 July 2024 से दक्षिण के इस राज्य में शराब सस्ते ही होने जा रही है।
इस राज्य में शराब की कीमत में बदलाव
Karnataka Liquor Price Update : दरअसल Karnataka में शराब की कीमत कम (Liquor Price Reduced) करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले का उद्देश्य राज्य में शराबियों को शराब खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है। राज्य सरकार (Karnataka State Government) की तरफ से 1 July 2024 से बियर समेत प्रीमियम शराब बनाने की कीमत में बदलाव करने की घोषणा कर दिए हैं। शराब की कीमतों (Liquor Price) में गिरावट देखी जाएगी राज्य सरकार की मसौदा अधिसूचना, जो अगले महीने लागू होगा। आपको बता दे की महंगी प्रकार की शराब पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया गया है। इसी से शराब की कीमत में कमी (Alcohol Price Reduced) आई है जिससे कि शराब प्रेमियों में खुशी की लहर है। राज्य सरकार की तरफ से पड़ोसी राज्य में शराब (Beer And Whisky) की बिक्री मूल्य के साथ प्रतिस्पर्धा में लाने के लिए 16 विभिन्न श्रेणियां में प्रीमियम शराब की कीमतों में संशोधन किए हैं।
अधिक किफायती बनाने के लिए किया जा रहा है यह काम
आपको बता दे की प्रीमियम और शराब के अन्य ब्रांडों को स्थानीय स्तर पर अधिक किफायती बनाने की उम्मीद है। राज्य सरकार का यह मानना है कि इससे सस्ती शराब के लिए दूसरे राज्य का सहारा लेने के बजाय कर्नाटक में ही शराब खरीदना संभव हो जाएगा। 750 मिलीलीटर बोतल ग्रेटा की संशोधित कीमत लगभग पहले ₹2000 थी लेकिन 1 जुलाई से इसकी कीमत 1700 से 18 सो रुपए के बीच रहेगी। इस प्रकार ₹5000 वाले शराब की कीमत लगभग 3600 रुपए से 3700 के बीच रहेगी।





