देश दुनिया

मंदिर में लगी थी भक्तों की भीड़, पार्किंग में शख्स ने खोल दी दुकान, फूल-माला नहीं, बेचता दिखा ऐसी-ऐसी चीजें

भारत में कई धार्मिक स्थल हैं. इन स्थलों पर हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ दिख जाती है. आप किसी भी मौसम में चले जाएं, दर्शन के लिए आपको भक्तों की लंबी कतार नजर आ ही जाएगी. जिस मंदिर के बारे में जैसी मान्यताएं और कथाएं प्रचलित होती है, भक्तों की वैसी ही भीड़ दिखनी शुरू हो जाती है. बीते कुछ समय से कैंचीधाम में भक्तों की भीड़ बढ़ी है. जब से क्रिकेटर विराट कोहली ने कैंचीधाम में दर्शन किये हैं, तब से यहां भीड़ कुछ ज्यादा ही देखने को मिलने लगी है.आपने मंदिरों के बाहर फूल-माला की कई दिखाने देखी होंगी. भक्त इन दुकानों से फूल और पूजा की दूसरी समग्रियां लेकर मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कैंचीधाम की पार्किंग में बने एक दुकान का वीडियो शेयर किया गया. इस दुकान में फूल माला नहीं, बल्कि रजनीगंधा, सिगरेट और पान मसाला आदि बेचते देखा गया. पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी करने वाले एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जहां से ये वायरल हो गया.कार में खोल ली दुकान
वीडियो को मंदिर के टेम्प्रेरी पार्किंग में शूट किया गया. यहां खड़ी एक कार के पीछे की डिग्गी में ही चलती-फिरती दुकान खोल दी गई. इस दुकान में फूल या माला नहीं बेचा जा रहा था. यहां बिक रहा था पान मसाला और सिगरेट. मंदिर परिसर में इसकी बिक्री होते देख कई लोगों ने जब आपत्ति जताई तो उल्टा दुकानदार ने उन्हें ही चार बातें सुना दी. दरअसल, ये दुकान उसी शख्स ने खोल रखी थी, जिसकी ये पार्किंग थी.लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर जब इस घटना का वीडियो शेयर किया गया तब कई लोगों ने इसपर आक्रोश जताया. एक ने लिखा कि मंदिर में ऐसी चीजें नहीं बेची जानी चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि लोकल लोग ही जगह को बदनाम करने से पीछे नहीं हटते. हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद इसपर एक्शन लिया गया और दुकान को हटवा दिया गया.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button