कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल के शिवपुर में मगरमच्छ तालाब छोड़कर सड़क पर आ गया। मगरमच्छ को देखकर गांव में सनसनी फैल गई। इससे पहले की मगरमच्छ किसी को नुकसान पहुंचाता ग्रामीणों ने पकड़ लिया और वन विभाग को सौंप दिया।
कोरबा के जंगलों में लगातार जानवरों की आमद देखी जा रही है। पिछले दिनों कटघोरा वन मंडल के चैतमा जंगल में बाघ को देखे जाने की खबर सामने आई थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई। बाघ देखे जाने की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। अब पाली के शिवपुर में मगरमच्छ मिला है। बताया जा रहा है,कि मगरमच्छ गांव के तालाब से निकलकर सड़क पर आ गया था। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बिना डरे मगरमच्छ को रस्सी से बांध लिया और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया।
The post कोरबा में मगरमच्छ का रेस्क्यू, तालाब छोड़कर सड़क पर पहुंचा, ग्रामीणों ने पकड़कर किया वन विभाग के हवाले appeared first on ShreeKanchanpath.