देश दुनिया

पहले बहू को घर से निकाला, फिर उसके कमरे के दरवाजे को वेल्डिंग से कर दिया लॉक

आपने अब तक दहेज प्रताड़ना के अनेक मामले सुने और देखे होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जहां दहेज लोभी ससुरालजनों ने न केवल अपनी बहू को मारपीट घर से बाहर निकाल दिया, बल्कि बहू के कमरे के दरवाजे पर वेल्डिंग करके उसे पूरी तरह बंद कर दिया. ससुराल वालों को डर था कि बहू कमरे में घुसकर अपना दहेज का सामान वापस न ले जाए. हालांकि, पीड़ित बहू की शिकायत पर पुलिस ने ससुरालवालों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

यह पूरा घटनाक्रम कंपू इलाके के इंदिरा नगर का है. 9 साल पहले रुखसार निकाह करके इरफान की बेगम बनकर इंदिरा नगर में पहुंची. रुखसार को इस बात का कतई इल्म नहीं था कि उसके ससुराल वाले जल्लाद साबित होंगे.

रुखसार ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उसे दहेज लाने के लिए कहा. जब दहेज न ला सकी, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने न केवल रुखसार को जमकर पीटा, बल्कि उसे घर से बाहर भी निकाल दिया. 24 जून को रुखसार को घर से बाहर भगा दिया गया. दहेज लोभी ससुराल वालों की कारगुजारी देखकर आप हैरान रह जाएंगे. रुखसार को घर से निकालने के बाद उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसी के कमरे के दरवाजे को वेल्डिंग करवा के पूरी तरह बंद कर दिया. रुखसार का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसके कमरे के दरवाजे पर इसलिए वेल्डिंग करवा दी है जिससे वह वापस अपने कमरे में प्रवेश न कर सके और दहेज में लाए हुए अपने सामान को वापस न ले जा सके

पीड़ित रुखसार ने इस बात की शिकायत सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारियों से की, जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर कंपू थाना पुलिस ने रुखसार के ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज कर ली है. कंपू थाना पुलिस ने रुखसार के पति, ससुर समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर धारा 498, 323, 294, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button