पिछले दो दिन से बारिश का दौर थमा हुआ था। जिसके चलते उमस से लोगों के हाल बेहाल था। इसी बीच शनिवार को कई जिलों बारिश हुई। रीवा, सागर, टीकमगढ़, गुना, सीधी, उमरिया, सतना, नर्मदापुरम, नौगांव सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
9 जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक का अनुमान जताया गया है।
कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन प्रदेश के ऊपर बनी हुई है। अगले 48 घंटे यानी 3-4 अगस्त से प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरु हो सकता है। बारिश का स्ट्रांग सिस्टम पूर्वी मध्यप्रदेश यानी ग्वालियर चंबल संभाग में एक्टिव हो सकता है।
पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा, जिसमें उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय में 2 और 3, अरुणाचल प्रदेश में 03 और उत्तरी बिहार में 2 अगस्त, 2025 को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है