।। ।।
त्रुटि सुधार के लिए राजस्व अमले करेंगे भौतिक निरीक्षण, जरूरत पड़ी तो गांवों में कैंप लगाकर करेंगे निराकरण
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कवर्धा एसडीएम और तहसील कार्यालय का अकास्मिक निरीक्षण किया
प्रमुख निर्देश
कलेक्टर ने कवर्धा एसडीएम कार्यालय में डायवर्सन के लिए लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने डायवर्सन के लिए नगर निवेश अधिकारी को स्पष्ट प्रतिवेदन भेजने के सख्त निर्देश दिए
एसडीएम और तहसील कार्यालय में बिना पंजीयन के एक भी प्रकरण नहीं होने चाहिए, सभी प्रकरणों को ऑनलाईन पंजीबद्ध करें
कवर्धा तहसील कार्यालय के मरम्मत के लिए पीडब्लूडी विभाग को दिए सख्त निर्देश
कवर्धा, 25 जून 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सोमवार को कवर्धा एसडीएम और तहसील कार्यालय का अकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने एसडीएम और तहसील न्यायालय में राजस्व के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और पंजीबद्ध प्रकरणों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए एसडीएम और तहसील कार्यालय में त्रुटि सुधार के लंबित प्रकरणों पर कड़ी नाराजगी जताई और शीघ्रता से निराकरण कराने के लिए कवर्धा एसडीएम को निर्देशित किया। कलेक्टर ने त्रुटि सुधार के प्रकरणों को अवलोकन करते हुए कहा कि त्रुटि सुधार के लिए किसी भी पक्षकार को बार-बार कार्यालय बुलाने की आवश्कता नहीं है। त्रुटि सुधार के लिए राजस्व अमले स्वयं भौतिक तथा फिल्ड भ्रमणकर अवलोकन करेंगे और वहां अवलोकन करने के बाद प्रकरणों को निराकृत करेंगें, अगर जरूरत पड़ी तो राजस्व अमले संबंधित गांवों में लंबित प्रकरणों का निराकरण के लिए गांवों में शिविर भी लगाए। कलेक्टर ने त्रुटि सुधार के 74 लंबित प्रकरणों को शीघ्रता निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय में डायवर्सन के लंबित प्रकरणों के बारे में कलेक्टर ने पूरी जानकारी ली। यहां बताया गया कि नगर निवेश कार्यायल से डायवर्सन के संबंध प्रतिवेदन स्पष्ट नहीं आने की वजह से डायवर्सन की प्रक्रिया में देरी हो जाती है। कलेक्टर ने नगर निवेश अधिकारी को डायवर्सन के लिए चाही गई सभी प्रतिवेदन नियमानुसार स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने के लिए सख्त निर्देश दिए, ताकि डायवर्सन के लंबित प्रकरणों में तेजी आए। कलेक्टर ने एसडीएम और तहसील न्यायालय के लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय सीमा के बाहर एक भी प्रकरण नहीं होने चाहिए। सभी प्रकरण नियमानुसार पंजीबद्ध होनी चाहिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय का भी आवलोकन किया। उन्होंने तहसील कार्यालय के मरम्मत कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण् के दौरान कानूको शाखा, स्थापना शाखा, लोक सेवा केन्द्र सहित सभी शाखाओं का अवलोकन किया और एसडीएम और तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कवर्धा एसडीएम श्री अनुपम टोप्पो, कवर्धा तहसीलदार, नयाब तहसीलदार एवं राजस्व अमले उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक-646/फोटो/01-04