देश दुनिया

अतिक्रमण पर बुलडोजर, 30 साल से निवास कर रहे 742 परिवार हुए बेघर

बिलासपुर bilaspur news।  बिलासपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल मच गया। शहर के चांटीडीह मेलापारा Chantidih Melapara में अतिक्रमण infraction कर बनाए गए 742 घरों पर बुलडोजर चलाया गया। भारी पुलिस बल के साथ निगम अमला मौके पर पहुंचा। अमले ने घरों पर जैसे बुलडोजर Bulldozer चलाना शुरू किया, लोग सामने खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।

chhattisgarh news प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने पर  सरकंडा पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। नाराज लोगों का कहना है कि काबिज जमीन का पट्टा होने के बावजूद उन्हें ऐन बारिश से पहले घर से बेदखल किया जा रहा है। हालांकि, प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। दोपहर ढाई बजे तक बुलडोजर से 40 मकान ढहा दिए गए।

चांटीडीह, मेलापारा में अतिक्रमण पर बने 742 मकानों को ढहाने के लिए निगम और पुलिस प्रशासन के 100 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी दो जेसीबी, पोकलेन, 4 काऊ कैचर, 5 टिपर लेकर पहुंचे। 30-40 सालों से वहां निवास कर रहे लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया तो भीड़ में धक्का मुक्की होने लगी। सरकंडा टीआई तोप सिंह ने बताया कि प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने, सरकारी काम में बाधा डालने पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। समझाने पर नहीं माने तो प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button