सबसे पहले देश की राजधानी की बात करें, तो दिल्ली (Delhi NCR Weather Update) और आस-पास के इलाकों में तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. भारत के मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. अब जानिए कि देश में कहां-कहां भयंकर बारिश होगी.केरल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 23 जून को केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी बारिश (>204.4 मिमी) होने की संभावना है और 24-26 जून, 2024 के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है साउथ इंटीरियर कर्नाटक में आज अलग-अलग भारी (64.5-115.5 मिमी) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिमी) से लेकर अत्यधिक भारी बारिश (>204.4 मिमी) होने की संभावना है और 24-26 जून, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5) बारिश से से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है. यहां भी रेड अलर्ट जारी किया गया है
कोंकण और गोवा में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. 23 जून को कोंकण और गोवा में अलग-अलग जगहों पर भारी (64.5-115.5 मिमी) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिमी) से लेकर बेहद भारी बारिश (>204.4 मिमी)हो सकती है. इसके अलावा 24-26 जून, 2024 के दौरान अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है.इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी, सौराष्ट्र, कच्छ, गुजरात के कुछ हिस्सों में और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विदर्भ, नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघायल में भी बारिश का अनुमान है.