यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स की कहानी बेहद प्रेरणादायक होती है. ऐसी ही एक कहानी IAS ऑफिसर प्रणिता दाश की है. सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को आईएएस प्रणिता दाश (IAS Pranita Dash) की स्टोरी जरूर जाननी चाहिए. आईएएस प्रणिता अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. आइए उनके करियर को करीब से जानते हैं.
Success Story of IAS Pranita Dash: प्रणिता दाश की सक्सेस स्टोरी
आईएएस ऑफिस प्रणिता दाश मूलरूप से ओडिशा के मयूरभंज जिले के एक छोटे से शहर बारीपदा की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई होम टाउन से ही हुई है. उन्होंने पांचवीं तक बारीपदा में ही पढ़ाई हुई. इसके बाद वह भुवनेश्वर चली गईं. यहां उन्होंने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की.
विदेश में पढ़ाई
प्रणिता ने इसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. प्रणिता ने कोलकाता से ग्रेजुएशन के बाद इकोनॉमिक्स में मास्टर्स करने के लिए लंदन चली गईं. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में दाखिला लिया. उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से स्कॉलरशिप मिली थी.
UPSC की तैयारी
लंदन में पढ़ाई करते हुए ही उन्हें सिविल सर्विस में जाने का मन हुआ. इसके लिए मास्टर्स के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी एग्जाम भी देना शुरू कर दिया था. हालांकि, उन्हें शुरुआत के कई प्रयासों में असफलताओं का सामना करना पड़ा. बता दें कि उन्होंने पहली परीक्षा साल 2020 में दी थी. इसके बाद दूसरी परीक्षा में भी उन्हें असफलता हाथ लगी.
तीसरे प्रयास में बनीं IAS
आईएएस प्रणिता दास लंदन से भारत वापस आ गईं और सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं. अपने तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता हासिल हो गई. उन्हें रैंक 42 प्राप्त हुआ और वो आईएएस सर्विस के लिए सेलेक्ट हो गईं. बता दें कि प्रणिता को ओडिशा कैडर मिला.
बनीं बिहार की बहु
प्रणिता दास की शादी बिहार के ही रहने वाले आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार से हुई है. वो साल 2022 बैच के ऑफिसर हैं. अविनाश कुमार मूलरूप से बिहार के अररिया जिले के फारसिबगंज के रहने वाले हैं. सोशल मीडिया पर प्रणिता दास काफी एक्टिव रहती हैं.