आज, 17 जून 2024 को देशभर में ईद-उल-अजहा यानि बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। यह त्योहार मुस्लिम समुदाय से जुड़ा है। हालांकि, इस त्योहार के मौके पर देश भर के ज्यादातर राज्यों में आज बैंक हॉलिडे है।
तीन शहरों में खुले रहेंगे आज बैंक
ईद-उल-अजहा के मौके पर भारत के तीन उत्तर-पूर्वी शहरों में बैंक खुले रहेंगे। यानी बैंकिंग कामकाज चलता रहेगा।अगर आप भी सोमवार को देखते हुए कुछ बैंकिंग कामकाज बैंक जाकर निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की साबित होने वाली है।
इस आर्टिकल में उन सभी राज्यों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां, आज के दिन बैंक बंद रहेंगे। इसी के साथ उन तीन शहरों के भी नाम बता रहे हैं, जहां आज बैंक हॉलिडे नहीं रहेगा।