भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रा-मौर्या सिनेमा के पास बंद बोरे में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शनिवार की सुबह राहगीरों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मरच्यूरी भेजा। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हुई है। आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल शनिवार की सुबह सुपेला पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रा मौर्या टाकीज के पास नाले में बंद बोरा है और उससे तेज दुर्गंद आ रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे की रस्सी खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव मिला। जो 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने यहां बोरे में बंद कर फेंका गया है।
बंद बोरे में लाश मिलने की खबर लगते ही आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही दूसरे थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों को भी देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
The post Breaking News : बंद बोरे में मिली महिला की लाश, हत्या के बाद ठिकाने लगाया… जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.



