भिलाई। कुम्हारी स्थित खारून पुल पर गुरुवार को कोयले से भरी हाइवा में अचानक आग लग गई। जैसे ही आग भी भनक लगी ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते आग फैलने लगी। आनन फानन में कुम्हारी पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 9:55 बजे खारुन नदी पुल पर रायपुर की ओर जा रहे हाइवा में भीषण आग लग गई। दरअसल हाइवा में कोयला भरा हुआ था और देखते ही देखते आग फैलने लगा। इससे पहले आग पूरा फैलता चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर कुम्हारी थाने की पुलिस भी पहुंची।
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहे ट्रक में खारुन नदी पुल पर आग लगने की सूचना मिली। तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दिया गया, सूचना मिलते ही अग्निशमन के 1 दमकल टीम को मौके पर तत्काल रवाना किया गया। वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों बड़े बहादुरी से कोयला से भरे ट्रक पर लगी। आग को 1 गाड़ी पानी के द्वारा नियंत्रण किया। आग के कारण ट्रक का केबिन व कोयला जल कर राख हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

The post खारून पुल पर कोयले से भरी हाइवा में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर… दमकल ने पाया काबू appeared first on ShreeKanchanpath.




