बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां के ताड़पाला बेस कैंप से कोबरा 206, सीआरपीएफ 229, 153 और 196 और बीजापुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने केजीएच तलहटी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छिपाई गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर को ताड़पाला बेस कैंप से शुरू हुए एरिया डॉमिनेशन और सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई। सुरक्षा बलों की टीम केजीएच फुटहिल्स इलाके में गश्त कर रही थी, जब दोपहर करीब तीन बजे उन्हें जंगल में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखी गई सामग्री मिली। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बरामद विस्फोटक सामग्री और बीजीएल निर्माण उपकरण यह दर्शाते हैं कि माओवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सुरक्षा बलों की चौकसी और तुरंत कार्रवाई से उनकी इस साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
सुरक्षाबलों ने मौके से 51 जिंदा बीजीएल, 100 बंडल एचटी एल्यूमिनियम तार, 50 स्टील पाइप (बीजीएल निर्माण के लिए), बड़ी मात्रा में बिजली के तार, 20 लोहे की चादरें और 40 लोहे की प्लेटें बरामद की गईं। इसके अलावा माओवादियों द्वारा लगाए गए 5 प्रेशर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी बरामद किए गए। बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने मौके पर ही इन आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।

The post Breaking News : बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 51 जिंदा BGL सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद appeared first on ShreeKanchanpath.




