रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग से संबद्ध सात योगाभ्यास केंद्रों का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम टीचर्स कालोनी, कोटा, रायपुर गार्डन में मनाया गया। इस विशेष कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित पार्षद प्रीतम सिंह ठाकुर एवं अमन ठाकुर तथा विशेष अतिथि के रूप में छबि राम साहू शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। इस दौरान योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा का स्वागत व अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सीएल सोनवानी, रविकांत कुंभकार परिवीक्षा अधिकारी, ज्योति साहू, सुशील पारीक, विजय प्रजापति, लखन लाल धीवर, सहित योग प्रशिक्षक वार्ड नं- 03 बबीता सिंघा, वार्ड नं- 06 आर. सी. एच. चंद्रवंशी, वार्ड नं- 16 जागेश्वरी सेन, वार्ड नं- 17 पद्मा गुप्ता, वार्ड नं- 18 अनिता सहारे, वार्ड नं- 20 सुषमा उके, वार्ड नं- 25 होमेन्द्र साहू और लगभग 300 योग साधक गण उपस्थित रहे।
The post योगाभ्यास केंद्र के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा appeared first on ShreeKanchanpath.