रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो गई है। अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का औचक निरीक्षण प्रारम्भ हो गया है। सोमवार को सीएम साय के हेलीकाप्टर की पहली लैंडिंग सक्ति जिले के बंदौरा गांव में हुई। सीएम साय ने गांव में उतरने के बाद खाट पर बैठकर लोगों से संवाद शुरू किया। इस दौरान पीपल के पेड़ के नीचे सीएम साय ने अपनी चौपाल लगाई और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। कमल का फूल देकर करीगांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री की आरती की और हल्दी चावल का तिलक लगाकर स्वागत किया

सीएम साय का हैलीकाप्टर जैसे ही गांव में उतरा तो उन्हें देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग सीएम साय की एक झलक पाने के लिए उतावले हो रहे थे। सीएम साय ने यहां भी अपनी सादगी दिखाई और पीपल के पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी मौजूद रहे। सीएम साय के पहुंचने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। यही नहीं सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर सीजी का सुशासन हेजटैग के साथ दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।


सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से हो गई है जो कि 31 मई तक चलेगा। इस बीच जिलों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं फीडबैक लेने गांवों का दौरा करेंगे और किसी भी जिले में उतर कर लोगों से सीधे संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री आमजन से मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आमजन से सीधे संवाद करेंगे। इसी कड़ी में सोमवार को उनका हैलीकाप्टर सक्ती जिले के बंदौरा गांव में उतरा।

शासन को जनता के द्वार तक लाना मुख्य उद्देश्य : सीएम साय
सीएम साय ने सोमवार को रवाना होने से पहले एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सुशासन तिहार का मूल उद्देश्य है, शासन को जनता के द्वार तक लाना। हमारा संकल्प है कि राज्य का कोई भी पात्र नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। यह केवल आवेदन लेने या समस्याएं सुनने का अभियान नहीं, बल्कि यह जनता और शासन के बीच विश्वास का सेतु बन चुका है। अब सुशासन तिहार अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है, तो मुझे आपके बीच आने, आपसे सीधे संवाद करने और आपके सुझाव व समस्याएं जानने का अवसर मिलेगा।
The post Breaking News : सीएम साय का हैलीकाप्टर सक्ति जिले के इस गांव में हुआ लैंड, खाट पर बैठकर सीएम साय ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं appeared first on ShreeKanchanpath.