Blog

याद ए मुकेश : भिलाई में सदाबहार गीतों की दुनिया में डूबे श्रोता, कलाकारों ने दी यादगार प्रस्तुति

एसएनजी विद्या भवन में स्व. मुकेश चंद्र माथुर की 49 वीं पुण्यतिथि पर स्वर साधना भिलाई और लाईफ केयर दुर्ग की संयुक्त प्रस्तुति
सांसद विजय बघेल और विधायक रिकेश सेन ने संगीत के माध्यम से एकता और आत्मनिर्भरता का दिया संदेश

भिलाई। महान गायक मुकेश चंद्र माथुर की 49वीं पुण्यतिथि पर 14 सितंबर की शाम को एसएनजी विद्या भवन, सेक्टर-4 में याद ए मुकेश कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। स्वर साधना, भिलाई और लाईफ केयर, दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुकेश की लोकप्रिय 35 गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसे सुनकर दर्शक देर रात डेढ़ बजे तक झूमते रहे। कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा से सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि तथा वैशाली नगर से विधायक रिकेश सेन अध्यक्षता करते हुए उपस्थित रहे। कैलाश बरमेचा (समाजसेवी, दुर्ग) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में यश यदु की म्यूजिकल टीम ने स्व. मुकेश के 35 लोकप्रिय गीतों को मधुर संगीत के साथ प्रस्तुत किया। 13 पुरुष और 5 महिला गायकों ने अपनी आवाज से मंच को जीवंत बना दिया। एंथोनी फ्रांसिस, दीपेंद्र हालदार, सजीव सुधाकरण, उमेश विश्वकर्मा, मोहम्मद रफीक, रियाज अहमद, अनुज राउतकर, रमेश दत्त पांडे, जाहिद अली, विलास राउलकर, संदीप वाघमारे, ज्योति कश्यप, नीतू गोस्वामी, गीता सिंह, कांटा पटेल और पीयूष मनहरे जैसे कलाकारों ने श्रोताओं को गीतों की यादों में डुबो दिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने भी दो गीतों की प्रस्तुति दी, जिन्हें श्रोताओं ने तालियों से सराहा और उत्साह बढ़ाया।

image 38

सम्मान और श्रद्धांजलि
इस अवसर पर स्व. धीरज, स्व. शेफाली जरीवाला और मनोज कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही समाज सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कुपोषण से जूझ रहे बच्चों के उत्थान में निरंतर संघर्षरत तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता और चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डा. एस. ए. रिज़वी को सम्मानित किया गया।

Untitled design

मुख्य अतिथियों के संदेश
सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि संगीत ऐसा माध्यम है जो दुश्मनी, तनाव और जीवन की कठिनाइयों को भूलकर लोगों को जोड़ता है। उन्होंने कहा, हमें अपने जीवन में संगीत को अपनाना चाहिए। कोरोना काल में देशभर के लोगों ने संगीत के जरिए ही मानसिक संतुलन और उत्साह पाया। संगीत आत्मा को जोड़ने वाली शक्ति है।
विधायक रिकेश सेन ने भिलाई में आडिटोरियम की कमी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 21 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक आडिटोरियम का निर्माण जल्द शुरू होगा, जिससे भिलाई के लोगों को विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बेहतरीन मंच मिलेगा। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोगों को आपस में जोड़ते हैं और समाज में सकारात्मकता का संचार करते हैं।

आयोजन समिति और मंच संचालन
कार्यक्रम का संचालन अलवीरा खान ने किया। साउंड की जिम्मेदारी स्वर संगम, दुर्ग ने निभाई। आयोजन समिति में बी. डी. निजामी, पूर्णिमा शुक्ला, बंटी जलाराम, रवि वटाने, सुनील दहिया, राजेंद्र पाटिल, राजेश बंजारी, अनिल राउतकर, जाहिद अली, रमेश दत्त पांडे, प्रीति सरू, रमजान खान शामिल रहे। इस अवसर पर डा. शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, विपिन बंसल, राम भगत अग्रवाल, चिरंजीव जैन, बंटी जलाराम, दीपेंद्र हालदार, संतोष मिश्रा, कवर्धा से अविनाश ठाकुर सहित कई समाजसेवी, स्थानीय गणमान्य नागरिक और संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

The post याद ए मुकेश : भिलाई में सदाबहार गीतों की दुनिया में डूबे श्रोता, कलाकारों ने दी यादगार प्रस्तुति appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button