श्राद्ध यानी पितृपक्ष 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान लोग शुभ कार्य नहीं करते हैं। न ही किसी नए चीजों की खरीदारी करते हैं। और न ही नए कपड़े खरीदते हैं न ही पहनते हैं। ऐसे में लोगों का ध्यान एक चीजों पर हमेशा बना रहता है। सोना-चांदी की कीमतों में क्या बदलाव हुआ है। आज बुधवार, 10 सितंबर 2025 को सोने और चांदी के दामों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। तो चलिए जानते है आज बुधवार को क्या है आपके शहरों में सोना-चांदी के ताजा भाव।बता दें कि सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव हर दिन होता है। ऐसे में आज बुधवार, 10 सितंबर 2025 को एक बार दिर इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सोना रिकॉर्ड स्तर को पार करने वाला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर ₹110,440 प्रति 10 ग्राम पहुंच गई, जबकि चांदी की दर ₹ 124400 रुपये प्रति किलो हो गई। आगे जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के नवीनतम भाव।
शद्धता सुबह का रेट
सोना 24 कैरेट 109475 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 109037 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 100279 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 82106 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 64043 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 124770 रुपये प्रति किलो ग्राम
धातु | शुद्धता (कैरेट) | दर (₹) | इकाई | |||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
सोना | 24 कैरेट | ₹1,09,475 | प्रति 10 ग्राम | |||||||||||||||||||||||
सोना | 23 कैरेट | ₹1,09,037 | प्रति 10 ग्राम | |||||||||||||||||||||||
सोना | 22 कैरेट | ₹1,00,279 | प्रति 10 ग्राम | |||||||||||||||||||||||
सोना | 18 कैरेट | ₹82,106 | प्रति 10 ग्राम | |||||||||||||||||||||||
सोना | 14 कैरेट | ₹64,043 | प्रति 10 ग्राम | |||||||||||||||||||||||
चांदी | 999 (शुद्धता)
Chennai ₹11,074 (24K) ₹10,151 (22K) ₹8,406 (18K)
सोने चांदी के दाम लगातार रिकॉर्ड बना रहे है। सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी हैं। आज 9 सितंबर को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,08,520 रुपए है। वहीं चांदी की बात करें तो आज चांदी की कीमत 1,26,900 रुपए प्रति किलोग्राम है। बता दें सोने की कीमत पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार का भी असर पड़ता है। आईए विस्तार से जानते हैं कि आपके शहर में सोने का ताजा भाव क्या है।24 कैरेट सोना – ₹1,08,520 प्रति 10 ग्राम |