देश दुनिया

नया जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू:

वर्तमान समय डिजीटल हो गया है। इस डिजिटल समय में सरकारी दस्तावेजों को प्राप्त करना पहले के जमाने में ओर भी आसान हो गया है। अब जन्म प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन तरीके से बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जिसे आप घर बैठकर ही इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है। और नया जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। यदि आप भी अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो इसकी संपूर्ण प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है।

Birth Certificate क्या है?

जन्म प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति की वह मूल आईडी है जो उसके जन्म तारीख के साथ-साथ माता-पिता और रह रहे मूल निवास को बताती है। यह आईडी मूल रूप से कॉलेज ऐडमिशन स्कूल एडमिशन आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी तथा योजनाओं को लाभ उठाने में अनिवार्य होती है।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज:

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपके पास निबंध दस्तावेज होने आवश्यक है जिसे आप स्कैन कर कर अपलोड कर सकें।

  • बच्चों का जन्म प्रमाण ( जैसे हस्पताल में दी गई बर्थ स्लिप)।
  • माता-पिता का पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी)।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (माता-पिता का)।
  • अस्पताल से जारी डिस्चार्ज स्लिप (यदि बच्चे का जन्म हॉस्पिटल में हुआ है)।

यदि आप जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) के लिए घर बैठे फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं। तो इसके लिए आपको राज्य सरकार द्वारा निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जैसे कि बच्चे के जन्म के 21 दिन के बाद यदि आप फॉर्म अप्लाई करते हैं, तो इसके लिए आवेदन शुल्क न्यूनतम ₹20 निर्धारित किया गया है। यदि निश्चित समय के बाद आप इसके लिए फॉर्म अप्लाई करते हैं, तो आपको कम से कम 100 से ₹200 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। तथा आवेदन शुल्क भरने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।

  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी अपने राज्य के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं।
  • यदि आप इस आईडी का पहली बार उपयोग कर रहे हैं, तो साइन अप करें और यूजर आईडी बनाएं।
  • आईडी बनने के तुरंत बाद जन्म प्रमाण पत्र के Official link को क्लिक करें, क्लिक करते ही फॉर्म खुल जाएगा।
  • फार्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को सावधानीपूर्वक भरे और आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • इसी के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में किया जाएगा।
  • अंत में भरी हुई संपूर्ण जानकारी को चेक कर ले और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हुई भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट जरूर निकाल ले।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button